चाणक्य फाउंडेशन एवं सहयोगी संगठनों द्वारा निकाली गई आक्रोश रैली ।
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241215-WA0048-1024x553.jpg)
फिरोजाबाद।
चाणक्य फाउंडेशन द्वारा बंगला देश में हो रहे हिंदुओं एवं अल्पसंख्यकों पर बर्बरता पूर्ण अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें लोगों ने तिरंगा झंडा हाथों में लेकर बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए
चाणक्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि बंगला देश में कानून का राज्य खत्म हो चुका है कट्टरपंथी और जिस्म के भूखे भेड़िए इस समय महिलाओं और मासूम बच्चों का बलात्कार कर रहे हैं जो कि अक्षम्य अपराध है में भारत सरकार से मांग करता हूं कि इन अत्याचारियों पर सर्जिकल अटैक कर इनका सर्वनाश करे और बंगला देश में फिर से लोकतंत्र बहाल हो सके
समाजसेवी नेता शिवकुमार राठौर ने कहा कि अब जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार को
किसान नेता संजय शर्मा ने भी बंगला देश को सबक सिखाने की बात कही
कार्यक्रम में राजबहादुर शर्मा नीतू शुक्ला रुस्तम लोधी समुद्र गुर्जर विवेक जोशी सौरव शर्मा सहित हजारों लोगों ने सड़क पर उतर कर बंगला देश को सबक सिखाने की बात की
Post Comment