मार्ग दुर्घटना मे 7 घायल चार की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241216-154420_Google.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव बरझाला निवासी मालती देवी (65) पत्नी योगेश कुमार जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव गुल्ला नगला निवासी विपिन (30) कम्पिल क्षेत्र के गांव जुजौटा बुजुर्ग निवासी नारायण (27) व ध्रुव (30) हरकरनपुर निवासी रामवक्स (42) नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी आकाश (38) व नोनियमगंज निवासी अजय का 7 वर्षोय पुत्र दिव्यांश घायल हो गये सभी घायलों को आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद विपिन, नारायण, ध्रुव व मालती देवी को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment