विशालकाय अजगर निकलने से मचा हडकंप देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के खडिनी रोड पर अजगर देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया अजगर देखे जाने की सूचना आग की तरह फैल गई जिसके चलते धीरे-धीरे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसकी सूचना चौकी पुलिस को दी। अजगर देखे जाने की सूचना मिलते ही हसेरन चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सपेरा समाज के जोगी डेरा से जोगी बुलवाकर अजगर सर्प को पकड़वाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कस्बा के खढनी रोड श्री कृष्णा गैस एजेंसी के पास अजगर सर्प देखे जाने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है। अजगर सर्प को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव के बादाम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। अजगर बचने के लिए झाड़ियां में छुपता दिखाई दिया। जैसे ही वह सड़क पर आता तो लोग उसे देखने लगते कई बार उसने अपने ही फन से लोगों की तरफ फुस्कार मारी तो लोग बचते नजर आए। जोगी डेरा से जोगी बुलवाकर अजगर सर्प को पकड़वाया। हसेरन चौकी इंचार्ज महेश कुमार शर्मा ने बताया लोगों की सूचना पर अजगर सर्प को पकड़वाकर जंगल में छोड़ने की बात कही गई।
Post Comment