तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकराईं एक की मौत एक घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। कक्षा पांच के छात्र के साथ बाजार से सब्जी लेने जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
नादेमऊ चौकी क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी नीरज कुमार का पुत्र अमन (12) गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे गांव के ही साथी अवनीश (20) के साथ नादेमऊ बाजार से सब्जी लेने गया था। बाइक को अवनीश चला रहा था। गांव लौटते समय रास्ते में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में पीछे बैठा अमन उछलकर दूर जा गिरा, जिससे मौके पर मौत हो गई। घायल अवनीश को सीएचसी भिजवाया गया। अमन की मौत से मां लक्ष्मी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
Post Comment