×

अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने रेलवे रोड के नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की।

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।
फर्रुखाबाद।

नगर के मुहल्ला नवाब न्यामत का पश्चिम निवासी अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने रेलवे रोड के नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। आईजीआरएस पर की गई शिकायत में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि नगर पालिका फर्रुखाबाद के द्वारा रेलवे रोड पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण में निर्धारित मानक के विपरीत घटिया किस्म की दोयम ईट लगायी जा चुकी है व लगाई जा रही है।
निर्माण सामिग्री में बालू की मात्रा अत्यधिक है सीमेंट की मात्रा बहुत ही कम है और मौरंग की मात्रा न के बराबर है। निर्माण में मसालें का बहुत ही कम मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है। सम्बन्धित ठेकेदार के द्वारा रेलवे रोड सूर्या होटल के सामने नाले का निर्माण अविधिक रूप से अर्थलाभ लेकर किया है। उसकी गुणवत्ता मानक अनुसार बहुत ही अच्छी है जबकि उसके आगे के नाला निर्माण में बहुत ही हेरा-फेरी की गयी है। नाला निर्माण में 4″ इंच की दीवार बनायी गयी है। जिसकी सूचना मैंने मय बीडियो व फोटो सहित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद को उनके व्हाट्सएप नम्बर 8189078150 पर प्रेषित की।
तत्पश्चात जिलाधिकारी के संचालित व्हाट्सएप नम्बर 9454417552 पर प्रेषित की है। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं राजस्व कर्मचारियो की सयुक्त टीम द्वारा रेलवे रोड सड़क के दोनो ओर पैमाईश कर चिन्हांकन किये गये थे। उन चिन्हांकन के बाहर व दूकानदारो से अर्थलाभ प्राप्त कर सम्बन्धित ठेकेदार के द्वारा चिन्हांकन को छोडकर निर्माण किया जा रहा है। जब सम्बन्धित ठेकेदार से निर्माण गुणवत्ता के सम्बन्ध में पूछा गया वह कहने लगा कि मुझे अधिशाषी अधिकारी व अध्यक्ष, नगर पालिका से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों को हिस्सा देना पड़ता है तब जाकर ठेका मिला है।
ऐसी स्थिति में मानक के तहत निर्माण करना कतई सम्भव नहीं है। आप लोगो को जहां भी शिकायत करनी है कर दो, शिकायत से कुछ नहीं होने बाला है।
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पूर्व में विद्यमान नाले की चौडाई व गहराई से बहुत ही कम, चौडाई व गहराई का नाला का वर्तमान समय में निर्मित किया जा रहा है,जोकि भ्रष्टाचार का साक्षात प्रमाण है।
अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री से प्रार्थना की है कि उपरोक्त प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेकर नगरवासियो के हितो को दृष्टिगत रखते हुये घटिया निर्माण के निरीक्षण हेतु एक संयुक्त टीम गठित करते हुये निर्माण सामिग्री की गुणवत्ता व सडक पैमाईश की जांच उपरान्त सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करते हुये दण्डात्मक कार्यवाही करनें की कृपा करें।

Post Comment

You May Have Missed