भाजपा के पूर्व सांसद ने जिलाधिकारी से की शिकायत कहा कि सपा नेता ने पुराने मन्दिर पर कब्जा करके कर लिया अवैध निर्माण
(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)
कन्नौज। शहर के मोहल्ला बालापीर में सरकारी भूमि पर कब्जा करने के बाद अब पुराने मंदिर पर कब्जा कर लेने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी होने पर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक हिंदू संगठनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर को देखा इस के बाद वह भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया व तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत के साथ जिलाधिकारी से मिले।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि शहर के मोहल्ला बालापीर में सदियों पुराने मंदिर पर सपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैश खां ने कब्जा कर निर्माण कर लिया है। वहां के कुएं को भी बंद कर दिया है। कुएं में भगवान की मूर्तियों को बंद किये जाने की संभावना जताई है। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल से कहा कि इस मामले की जांच कराई जाये। सदर उप जिलाधिकारी को कब्जा करने वालों से मिले होने का भी पूर्व सांसद ने आरोप लगाया। कहा कि इसीलिये न तो भूमि की पैमाइश कराई जा रही है न ही सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति के पदाधिकारियों ने उक्त मामले से संबंधित ज्ञापन सौपा। कहा कि यह मंदिर 200 वर्ष पुराना है। यहीं पर होलिका दहन हुआ करता था। मंदिर के निकट कुएं के पास कई शिवलिंग की मूर्तियां थी, उनको भी कुएं के अंदर कर दिया गया है। आधे से अधिक मंदिर व कुएं पर कब्जा कर लिया गया है। पूरी बात सूनने के बाद जिलाधिकारी ने पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को आश्वासन दिया कि वह अपर जिलाधिकारी आशीष सिंह को भेज कर मामले की जांच करायेंगे।
Post Comment