×

यज्ञ कर की मानव कल्याण की कामना

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत/बिनौली/तितरोदा के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार कौ यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षकों व विद्यार्थियों ने आहुति देकर मानव कल्याण की कामना की।
यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य अभय शास्त्री ने कहा कि यह संसार का सर्वोत्तम कर्म है। यज्ञ करने से पर्यावरण का प्रदूषण दूर होता है, साथ ही वेद मंत्रों के उच्चारण से आत्मिक उन्नति होती है। इसलिए हमे अपने घरों में नित्य प्रतिदिन यज्ञ करना चाहिए। शिक्षक, शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने यज्ञ में आहुति देकर मानव कल्याण की कामना की।
आयोजन में प्रबंध समिति सदस्य मनोज कुमार नैन एडवोकेट यज्ञमान रहे। प्रधानाचार्य डा. केपी सिंह,
एडवोकेट देवेंद्र शर्मा, किरण पाल प्रधान, संजीव कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो:तितरोदा के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यज्ञ मैं आहुति देते शिक्षक व विद्यार्थी

Previous post

बिजली बिल जमा करने वालों का क्या है दोष जो बिजली बिभाग ने 37 गाँवों की काट दी बिजली जमा करने वाला भी परेशान और बकायेदार भी परेशान

Next post

फूलमति मंदिर में नौ जनवरी तक होगा शतचण्डी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Post Comment

You May Have Missed