एक युवक को अबैध चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ/ आमिर हुसैन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250103-WA0069-1024x576.jpg)
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोतवाली पुलिस ने मगिर की सूचना पर एक युवक को
1.266 केजी अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।जहां से उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया।उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा अवैध मादक पर्दाथ की रोकथाम व नशे के विरुध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर कोतवाल नरेश चौहान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस तथा दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल एवं रुद्रपुर एसटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग मैं हाईवे पुल के नीचे बाजपुर को जाने वाली सड़क से अभियुक्त जयनाथ 26 वर्ष पुत्र मिलाप सिंह निवासी भैया नगला थाना पटवाइ जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 1.266 केजी अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।बरामदगी के आधार पर थाना बाजपुर में मुकदमा एफआईआर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस टीम चौराहा चौकी प्रभारी रमेश चंद्र बेलवाल, कानिo नरेंद्र सिंह,गिरजा शंकर,इसरार अहमद एसटीएफ कांस्टेबल मोहित जोशी आदि मौजूद थे।
Post Comment