बिनोली रेलवे फाटक पर रेलवे अंडरपास का निर्माण पूरा, उद्घाटन के लिए तैयार।
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
बागपत/बड़ौत/नगर के बिनौली रोड़ पर रेलवे लाइन के फाटक पर बन रहे रेलवे अंडरपास का कार्य पूरा हो चुका है। 5 जनवरी को सांसद डॉ राजकुमार सांगवान द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा। जिसके बाद अंडरपास पर लोगों का आगमन शुरू हो जाएगा। आपको बताते चलें कि दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर बहुत सी ट्रेनों का आवागमन होता है, और लोगों को बार-बार फाटक बंद होने के कारण वहां खड़ा रहना पड़ता था। अंडरपास का निर्माण हो जान से अब लोग बिना फाटक पर रुके अंडरपास से आसानी से आवागमन कर सकते हैं। इसके निर्माण होने से वाजिदपुर , लौहड़ा, अंगदपुर जोहड़ी, सिरसली, माखर, विजयवाड़ा, सिरसली आदि गांवों के साथ- साथ आस-पास के हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस अंडरपास बनने में लगभग एक साल का समय लग गया है।
बता दे की पिछले 2 साल से अधिक समय से बड़ौत-मेरठ, बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के कारण आवागमन बुरी तरह से प्रभावित है। मुश्किल से ही इस संकरे मार्ग से होकर लोगों को इधर से उधर जाने को मजबूर होना पड़ता है। साथ ही कालोनियों के रास्ते बंद हो गए हैं। अब अंडरपास के बन जाने से काफी हद तक लोगों को सहूलियत मिल जाएगी।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुजीत कुमार का कहना है कि रेलवे अंडरपास पर हाइट गेज भी लगाया जाएगा जो सवा सात फीट का होगा। उन्होंने बताया कि शुभारंभ के समय रेलवे एग्जीक्यूटिव शिवकुमार, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
Post Comment