दो शातिर चोर गिरफ्तार,एसपी ने कहा लाखों की चोरी का खुलासा।
अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए बने थे चुनौती
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत/थाना क्षेत्र बड़ौत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाल ही में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की नगदी, कीमती आभूषण और चोरी का अन्य सामान बरामद किया है।
24 दिसंबर को बड़ौत निवासी अर्पित पुत्र मनोज ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी और आभूषण चोरी कर लिए।
20 दिसम्बर को बड़ौत के अंकित पुत्र महेश चंद ने बताया कि सारंग मंडप, बिजरोल रोड स्थित उनके समरसेबल गोदाम से जाल काटकर डीवीआर, एलईडी और कैमरे सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था।
आजाद पुत्र हरिराम सिंह ने जानकारी दी कि उनके घर से 80 हजार नगदी और मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चुराया था ।
शामली थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर को शामली क्षेत्र में गोबर पाथने वाली महिला से कुंडल छीनने की घटना भी दर्ज की गई थी
पुलिस ने आमिर पुत्र सुलेमान और शहजाद पुत्र इलियास, निवासी कलंदरशाह, शामली को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पेशेवर अपराधी हैं और इनके खिलाफ विभिन्न जनपदों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, दो कुंडल, दो चेन, दो लौंग, एक लॉकेट, छह चूड़ियां, एक कमरबंद, आठ बिछुए, एक कंगन, पांच सिक्के, एक झुमका, एक नोज पिन, एक डीवीआर, एक एलईडी और 1,13,850 रुपये नगद बरामद किए हैं।
थाना बड़ौत और शामली पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता है, पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया।
Post Comment