प्रशासन के उत्कृष्ट प्रबंधन की खुलकर हुई सराहना, लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक


रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत /बागपत में स्थित सिद्धपीठ परशुरामेश्वर महादेव मंदिर, पुरा महादेव में श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर कांवड़ मेला शांतिपूर्वक एवं ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। ‘हर-हर महादेव’ के गगनभेदी जयघोषों के बीच श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रशासनिक सजगता, समर्पण और सेवा भावना का ऐसा अद्भुत दृश्य कम ही देखने को मिलता है।महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर पुरा महादेव पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।
कांवड़ मेले की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय के नेतृत्व में प्रशासन ने उच्च स्तर पर तैयारियाँ की थीं। मेला क्षेत्र को 8 जोन व 32 सेक्टरों में विभाजित किया गया। अधिकारी स्वयं लगातार क्षेत्र में मौजूद रहकर निरीक्षण करते रहे।जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सभी अधिकारियों व विभागों का आभार जताया और सफल आयोजन का श्रेय टीमवर्क को दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने कहा कि पुलिस बल की सजगता और कर्मियों की सतर्क ड्यूटी ने आयोजन को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाए रखा।
हर विभाग ने निभाई ज़िम्मेदारी
नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग साफ-सफाई, प्रकाश और पेयजल व्यवस्था।
स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस, बाइक एंबुलेंस और स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से प्राथमिक उपचार।
पुलिस विभाग भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती और सीसीटीवी/ड्रोन से निगरानी।
विद्युत विभाग: विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित, खुले ट्रांसफार्मर नहीं छोड़े गए।
यातायात पुलिस रूट डायवर्जन, ट्रैफिक नियंत्रण और पार्किंग की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मिलावट रोकने हेतु निरीक्षण अभियान।
अग्निशमन विभाग अग्निकांड से बचाव हेतु अलर्ट मोड में रहा।
कांवड़ मेले को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रचारित किया। श्रद्धालुओं ने निभाई सजगता, प्रशासन को दिया सहयोग भक्तों की लंबी कतारें, अनुशासित जलाभिषेक, संतुलित भीड़ प्रबंधन—हर दृश्य आस्था और व्यवस्था की मिसाल बनकर उभरा। श्रद्धालुओं को पीने का पानी, प्राथमिक उपचार और प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं भी निर्बाध रूप से चलती रहीं।जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, एडीएम न्यायिक शिव नारायण, मेला मजिस्ट्रेट भावना सिंह, एसडीएम मनीष यादव, निकेत वर्मा, अमरचंद वर्मा, ज्योति शर्मा (ईओ बागपत), केके भड़ाना, वीरज त्रिपाठी, हरीलाल पटेल सहित विभिन्न जनपदों से आए अधिकारी एवं मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।