ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
मोरम लदे ट्रैक्टर व बाइक सबारों की जबरदस्त भिड़ंत में दो बाइक सबारों की दर्दनाक मौत हो गई। वही दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद बाद सभी को सीएससी लाया गया। जहां दोनों गंभीर घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
थाना कपिल क्षेत्र के गांव बढ़ार निवासी अनिल (30) पुत्र कप्तान सिंह बाइक से अपनी छोटी बहनों की किताबें लेने कपिल जा रहे थे वही ग्राम बहलोलपुर निवासी दाबिर अली (50) पुत्र इंशाल्लाह, आसिफ (23) पुत्र सलीम व रेयाज़ मोहम्मद (25) पुत्र मोहम्मद इसरार बाइक द्वारा फतेहगढ़ जा रहे थे। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने ट्रैक्टर को अपनी अभिरक्षा में ले लिया सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकार संजय कुमार वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार भारी फोर्स के साथ सीएससी पहुंचे जहां घटना के संबंध में जानकारी हासिल की जहां मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल दाबिर अली के पुत्र जुनैद ने बताया कि उनके पिता के न्यायालय से वारंट जारी हो गए थे उसी सिलसिले में वह न्यायालय फतेहगढ़ जा रहे थे। तभी सवितापुर पेट्रोल पंप के निकट साइड रोड से मोरम लता ट्रैक्टर अचानक लिंक रोड पर आ गया जिस कारण दोनों बाइके उससे टकरा गई। मार्ग दुर्घटना में आसिफ तथा रियाज मोहम्मद की मौत की सूचना पर परिवार में कोहरा मच गया दोनों के परिजन ग्रामीणों के साथ सीएससी पहुंचे। जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था परिजनों ने बताया ग्राम बहवलपुर निवासी आसिफ पुत्र सलीम अभिवाहित है। उसकी तीन बहने हैं जिसमें से दो की शादी हो चुकी है। वही रियाज मोहम्मद के डेढ़ वर्षीय एक पुत्र है पत्नी साहिबा है जिसका रो-रो कर बुरा हाल है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *