हाईटेंशन लाईन का पोल झुका हादसे का अंदेशा
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर/
बागपत/
बिनौली गांव में बस स्टैंड पर लगा हाईटेंशन विद्युत लाइन का खंबा लंबे समय से झुका हुआ है। जिससे हादसे का अंदेशा बना हुआ है। ऊर्जा निगम के स्थानीय कर्मचारी व अधिकारी इससे अनजान बने हुए हैं।
बिनौली गांव में बड़ौत मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। लाइन का लोहे का खंबा काफी समय से झुका हुआ है। जो तेज हवा के साथ लाइन के दबाव के चलते कभी भी गिर सकता है। जिससे कोई भी हादसा हो सकता है। इस बारे में ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन फिर भी ऊर्जा निगम के कर्मचारी व अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। संदीप धामा, जगपाल सिंह, मोनू जैन, लोकेश, धनपाल, सुदेश, राजीव, महिपाल, बाबू आदि ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने खंबे को बदलवाने की मांग की है
Post Comment