×

नवांगतुक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पत्रकारों के साथ की परिचयात्मक बैठक

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जनपद में पदभार ग्रहण करते हुए नवांगतुक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के पत्रकारों के साथ बैठक की। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों का अभिवादन करते हुए उन्हें समाज और पुलिस प्रशासन के बीच एक सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उनके द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा के विषय में चर्चा करते हुए अपराधों की रोकथाम और निष्पक्ष पुलिसिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई। नवांगतुक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा है कि अब थाना में ही होगा न्याय किसी भी फरियादियों को मेरे कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पडेगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, नगर क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed