ठठिया पुलिस की कार्यशैली से नाराज बुजुर्ग मां और शारीरिक रुप से विकलांग बेटे ने रोड जामकर थाने के गेट पर किया हंगामा
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। बीती 16 जनवरी को ठठिया थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में रिश्तेदारी में वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए विकलांग युवक से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। पीड़ित विकलांग युवकों ओर उसकी मां ने थाना पुलिस को कार्यवाही को लेकर शिकायती पत्र भी दिया था। पीड़ित पक्ष का पुलिस द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी पीड़ित से मारपीट के मामले में किसी की गिरफ्तारी ना होने से गुस्साये मां बेटे ने बुधवार को थाने के गेट पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी मां बेटे कार्यवाही को लेकर थाने के गेट के सामने चारपाई डालकर काफी समय तक हंगामा करते रहे। कड़ी मशक्कत और समझाने बुझाने के बाद स्थित सामान्य हो सकी।
बताते चलें कि, थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली निवासी राम चौबे पुत्र दयाशंकर अपनी बुजुर्ग मां के साथ तिर्वा के मां अन्नपूर्णा मंदिर में भीख मांग कर अपना और अपने परिवार का पेट पालता है। बीती 16 जनवरी को विकलांग राम चौबे इनायतपुर गांव में रिश्तेदारी में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गया था, उसी दौरान उसके साथ मीरा देवी पत्नी रामकुमार, बिक्की, लालू, अंकित (पीड़ित के मुताबिक आरोपी) ने मारपीट कर दी थी।
इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने थाना पुलिस को घटना के ही अगले दिन दोषियों पर कार्यवाही को शिकायती पत्र दिया था। पीड़ित पक्ष के मुताबिक पुलिस ने मामले का मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
बुधवार को पीड़ित मां बेटे ने कार्यवाही ना होने के कारण थाने के गेट पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। इतनी ही नहीं वहीं चारपाई डालकर बैठ गये। पुलिस कर्मियों और आसपास मौजूद लोगों के समझाने के बाद भी मां बेटे थाने के गेट के सामने सड़क से हटने को तैयार नहीं थे।ज्ञकुछ समय तक इस हंगामे के कारण सड़क पर जाम के हालत भी बने, लेकिन पुलिस की मशक्कत और समझाये बुझाने के बाद स्थित सामान्य हो सकी।
Post Comment