ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । रक्षा बन्धन तथा स्वतंत्रता दिवस पर दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा डॉ. नूतन राजपाल, सुश्री नीतू सिंह के नेतृत्व में दो दिवसीय मेहंदी, राखी एवं तिरंगा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कुल 40 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गृह विज्ञान विषय की अपनी अद्भुत कला कौशल का प्रदर्शन किया। मेहंदी, राखी व्यंजन प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं की रचनात्मक गतिविधियों से प्रभावित होकर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा व अन्य सभी शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न सामान के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की आयोजक मंडल को भी बधाई दी। संचालन एवं संयोजन विभाग की शिक्षिका शिखा यादव व अंजलि यादव ने किया वीरेश यादव का विशेष सहयोग रहा। नीर क्षीर विवेकी निर्णायक मंडल में प्रो. विनीता यादव, प्रो प्रेमलता एवं शालिनी ने सर्वसम्मति से निर्णय देकर कार्यक्रम को सफल आयाम प्रदान किया।