ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद:- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचक नामावली वृहद् पुनरीक्षण 2026 के पुनरीक्षण कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु जिलाधिकारी, फिरोजाबाद रमेश रंजन के निर्देशन में तहसील सिरसागंज से सम्बन्धित बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षक एवं शेष तहसीलों के छूटे हुए बीएलओ एवं प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण महात्मा गॉधी बालिका इण्टर कॉलेज, स्टेशन रोड़, फिरोजाबाद में सम्पन्न हुआ।
अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कक्षवार प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा 11 कक्षों में प्रदान किया गया। तहसील सिरसागंज के कुल 243 बी0एल0ओ0 में से 218 बी0एल0ओ0 तथा कुल 29 पर्यवेक्षक में से 27 पर्यवेक्षक प्रशिक्षण में उपस्थित रहें। इसी प्रकार तहसील फिरोजाबाद के छूटे कुल 46 बी0एल0ओ0 में से 9 बी0एल0ओ0, टूण्डला के 06 बीएलओ में से 05, शिकोहाबाद के 15 बीएलओ में से 07 बीएलओ, जसराना के 11 बीएलओ में से 08 बीएलओ प्रशिक्षण में उपस्थित रहें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया है कि सम्बन्धित सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी अनुपस्थित बी0एल0ओ0 के विरूद्ध राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के नियमावली के सुसंगत धाराओं के अनुसार कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के एम सिंह एवं मुख्य प्रशिक्षक अश्वनी कुमार जैन ने कक्षों में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों से प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी से उन्हें प्रशिक्षण की महत्ता बताते हुए उनकी संलग्नक गणना प्रपत्र 11, परिवर्धित सूची, संशोधित सूची, विलोपित सूची, अन्य प्रपत्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।प्रशिक्षण में उपजिलाधिकारी सिरसागंज, तहसीलदार सिरसागंज, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी,मास्टर ट्रेनर्स इत्यादि उपस्थित रहें।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *