फिरोजाबाद।

जनपद में संचालित परिषदीय/ प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक/ कम्पोजिट विद्यालयों के छतों पर मिट्टी, कूड़ा-करकट, पत्ते आदि जमा हो जाने, झाड़ियां हो जाने और छतों की नियमित साफ-सफाई न होने के कारण बरसात के दिनों में वर्षा जल की निकासी अवरूद्ध होने की वजह से विद्यालयों की छतों में सीलन आने एवं पानी टपकने, दीवारों में सीलन होने की प्राप्त हो रही सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त विकास खण्ड एवं नगर क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालय परिसरों एवं उनके छतों की प्राथमिकता से साफ-सफाई कराते हुए, विद्यालयों को प्रेषित कंपोजिट स्कूल ग्रांट से आवश्यकतानुसार विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों के छतों की मरम्मत / प्लास्टर का कार्य अभियान चलाकर कराया जा रहा है।