पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 35 वारंटी आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट सुदेश वर्मा/
वागपत/पुलिस ने अपराधो की रोकथाम एवं वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाऐ जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में 35 वारंटी आरोपियों अमित पुत्र रामे निवासी ग्राम पुसार थाना दोघट, साजिद पुत्र इलियास निवासी ग्राम पलड़ा थाना दोघट, मांगे पुत्र टीसाला निवासी ग्राम झुण्डपूर थाना दोघट, शब्बीर पुत्र बुंदु मुसलमान निवासी ग्राम झुण्डपूर थाना दोघट, नरेंद्र पुत्र दयाराम निवासी ग्राम पिलाना थाना सिंंघावली अहीर, सुभाष पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम अमीनगर सराय थाना सिंघावली अहीर, हारुन पुत्र अख्तर निवासी ग्राम डोला थाना सिंघावली अहीर, सालन पुत्र अख्तर निवासी ग्राम डोला थाना सिंघावली अहीर, भूल ऊफ साजिद पुत्र सतार निवासी ग्राम डोला थाना सिंघावली अहीर, शाहरुख पुत्र साबर निवासी ग्राम शेरपुर लुहारा थाना छपरौली, इस्लाम पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम सिनौली थाना छपरौली, मोनू पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम शेरपुर लुहारी थाना छपरौली, अनुज पुत्र अशोक निवासी ग्राम जौहडी, दीपक पुत्र संजीव निवासी ग्राम सिरसली थाना बिनौली निखिल पुत्र उसेद्र निवासी ग्राम जिमाना गुलयाना, उसेद्र पुत्र हर ख्याल, गुल्लू पुत्र बाबू, बोनी पुत्र बाबू, अनिल पुत्र धर्मवीर, अनुज पुत्र हरपाल, किरणपाल पुत्र दुर्गा जोगी, अनुज पुत्र रघुवीर, आशीष पुत्र अनिल कुमार, मुकेश पुत्र विजय सिंह संजय पुत्र गिरवर, ओमपाल पुत्र जयपाल, इकरामुद्दीन पुत्र अल्लाह महेर, आयुष पुत्र प्रमोद, विक्की पुत्र विजयपाल, ईश्वर पाल पुत्र महावीर, आबिद पुत्र मुस्तफा, हारूण पुत्र मुस्तफा, रिजवान पुत्र असलम, गौरव पुत्र जगमहेर, मोहम्मद अली पुत्र नियाजु को गिरफ्तार कर लिया जिनपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज है,पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Post Comment