खोखो वर्ल्ड कप में भूपेंद्र सिंह को मिली तकनीकी अधिकारी की जिम्मेदारी
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर/
बागपत/बडौत/दिल्ली में होने वाले प्रथम खो-खो वर्ल्ड कप में छपरौली के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक भूपेंद्र सिंह को तकनीकी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में भारतीय खोखो संघ के तत्वावधान में 13 जनवरी से प्रथम खोखो वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। जिसमे ब्राजील, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भूटान, ब्राजील, ईरान, दक्षिण कोरिया पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, दक्षिण अफ्रीका, चीन, पेरू सहित 20 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन के लिए छपरौली के श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में कार्यरत मेरठ के जंगेठी गांव निवासी शारीरिक शिक्षक भूपेंद्र सिंह को अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति होने का पत्र खोखो संघ के महासचिव एमएस त्यागी ने डीआईओएस बागपत को भेजा है। शिक्षक के चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राजकुमार तोमर, राजेंद्र सिंह, नीरज कुमार, शैलेंद्र कुमार, देवपाल सिंह आदि शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया तथा स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। शिक्षकों ने चयन को विद्यालय के लिए गौरव की उपलब्धि बताया।
Post Comment