खाद के कट्टे में निकला मोबाईल किसान ने लौटाया”
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत / बडौत विकासखंड बिनौली के गल्हैता गांव के एक किसान को खेत पर यूरिया खाद के बोरी में मोबाईल मिला। किसान ने ईमानदारी दिखाते हुए मोबाइल को कर्मचारी के पते पर पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट करके भेज दिया है।
गल्हैता गांव निवासी किसान प्रवीण वालिया पुत्र भरत सिंह कई दिन पूर्व बिनौली स्थित कृषक सेवा सहकारी समिति से गेहूं की फसल में डालने के लिए खाद की बोरी लाए थे। गुरुवार शाम जब वह खेत पर गेहूं की फसल में खाद डालने के लिए गए, तो इस दौरान खाद की एक बोरी खोलने पर उसमें एक मोबाइल निकला। जिसको उन्होंने घर पर आकर चार्ज किया तथा उसमें छूटी हुई एक काल पर संपर्क किया, तो पता चला कि यह मोबाईल गुजरात प्रांत के सूरत शहर स्थित कृभको फर्टिलाइजर कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी का है। जिसने बताया कि खाद की पैकिंग करते समय मोबाइल गिर गया था। जिसके बाद किसान ने कर्मचारी का नाम पता लेकर मोबाइल को बिनौली पोस्ट ऑफिस से कोरियर कर कर्मचारी के पास भेज दिया। किसान के इस तरह ईमानदारी दिखाने के कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।
Post Comment