संदिग्ध परिस्थिति में एनटीपीसी के CISF जवान की मौत
दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़:16/07/24*संदिग्ध परिस्थिति में एनटीपीसी के CISF जवान की मौत।* 👇*सोनभद्र/शक्तिनगर थाना क्षेत्र की एनटीपीसी परियोजना में पदस्थ एक CISF जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।* जानकारी के अनुसार पता चला है कि CISF जवान बिहार आरा जिला का रहने वाला महेश कुमार बताया जा रहा है उम्र लगभग 36 वर्ष बताया गया है!*वहीं सूत्रों के माने तो CISF द्वारा एक सुसाइड नोट घर में छोड़कर आत्महत्या करने गया था।जो कि सारा एनटीपीसी विभाग मामले को लीपापोती में लगी हुई है।*👉 *वहीं सूत्रों को माने तो CISF जवान की पत्नी पर विभागीय दबाव बनाया जा रहा है की सुसाइड नोट सार्वजनिक ना हो सके।*शव को एनटीपीसी संजीवनी हॉस्पिटल में रखा गया है अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी पुलिस लगी हुई है।*अब देखना यह है कि सोनभद्र पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जाच कर पीड़ित को न्याय दिला पाती है या परियोजना द्वारा लिपापोती किया जाता है।*
Post Comment