×

महिला फांसी पर झूली, हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव पितौरा निवासी कोमल (22) पत्नी दिनेश को गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ परिजनों ने बताया कि कोमल ने फांसी लगा ली है। कारण पूछने पर बताया कि कोमल का पति चंडीगढ़ रहकर नौकरी करता है। कोमल ने अपनी मौसी की पुत्री शिवानी की शादी गांव के ही कन्हैया लाल पुत्र पप्पू के साथ 6 माह पूर्व सक्सेना वैश्य समाज कल्याण समिति फर्रुखाबाद,सामूहिक विवाह समाहरोह मे कराई थी। और शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी होने के बाद लड़के का पिता पप्पू घर मे ताने मारने लगा कि शादी के बाद उसकी बहू दहेज नहीं लाई। और घर मे लड़ाई झगड़ा करने लगा। तब उसकी बहू ने अपनी माँ रेनू देवी को फोन किया और दहेज देने की बात कहीं तो उसकी माँ ने 4 दिन पहले दहेज भेज दिया। लेकिन उसके ससुर पप्पू ने दहेज लेने व घर मे रखने से मना कर दिया और अपने पुत्र कन्हैया लाल से घर से निकल जाने को कहा जब ये बात कोमल को पता लगी क्यूकि कोमल ने ही शादी कराई थी। तो वह समझौता कराने पप्पू के पास गई लेकिन पप्पू ने उसको भी उल्टा सीधा कहा जिससे नराज होकर कोमल ने घर मे आकर फांसी लगा ली। अन्य परिजनों द्वारा देख लेने पर घर मे चीख पुकार मच गई आनन फानन परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से उतरा और सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया और कोतवाली मेमो भेजा गया।
कस्बा चौकी पुलिस कोमल के घर पहुंची और जांच पड़ताल की। कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के पीछे प्रारंभिक जांच में जमीन बटवारे को लेकर विवाद सामने आया है। पहले महिला द्वारा आग लगाने की बात सामने आई थी। अब फांसी का पता चला है। जांच की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed