घर के बाहर पड़ा मिला युवक का शव परिजनों के संदेह होने पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट राजेंद्र सिंह धुंआधार/
कन्नौज। घर के बाहर शव मिलने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। लोगों के कहने पर परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम। मृतक के चाचा ने तबियत खराब होने और उपचार के दौरान मृत्यु होने की बात कही है।
बताते चलें कि थाना ठठिया क्षेत्र के टिकौरियनपुर्वा गांव निवासी अनुज उर्फ दीपू यादव पुत्र भगवान सिंह 40 वर्ष का शव बुधवार की सुबह घर के बाहर मिला। मामले की जानकारी पर परिजनों में हड़कंप मच गया।
अनुज के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत में जहर से मृत्यु होने का आरोप लगाया है। जबकि अनुज के चाचा बलवंत का कहना है, कि अनुज की तबियत ठीक नहीं थी, उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीं ग्रामीण अनुज की हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं।
फिलहाल अनुज के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। ठठिया थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ नहीं निकला है।
Post Comment