एसडीएम ने विद्युत बिभाग के एसडीओ व जेई की लगाई क्लास, सुधर जाओ नहीं तो ऊपर लिख दूंगा
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई को काम के प्रति लापरवाही दिखाने व उपभोक्ताओं की काल रिसीव न करने की शिकायत पर एसडीएम ने जमकर हड़काया।
शनिवार को साईं धाम कालोनी निवासी लोग एकत्र होकर विद्युत समस्या को लेकर एसडीएम से मिले उन्होने लिखित शिकायत देते हुए कहा कि ग्राम चिलौली
साईं धाम से विद्युत लाइन गई है, जो कि अति जर्जर स्थिति में
है। जो कि विगत लगभग 20 दिन से रोज टूट रही हैं। शुक्रवार देर शाम लगभग 8:30 बजे तार टूट कर सुबोध गंगवार के टीन शेड पर गिरा जिसके नीचे बारदाने में आग लग गई
और एक बड़ा हादसा होते होते बचा, परिवार में दोनो पैरों से दिव्यांग बुजुर्ग है जो कि वहीं बैठे थे। बाल बाल बच गए। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई विद्युत विभाग का
अधिकारी घटना स्थल पर नहीं आया।
टीन शेड के नीचे काम कर रहे हलवाई को करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। तथा मौके पर उपस्थित लोगों में जान बचाने के लिए भगदड़
मच गई। एक बड़ी अनहोनी घटना घटित होने से बच गई। जेई मो शमीम से वार्ता हुईं तो उन्होंने मौके पर आने से साफ इंकार कर दिया और कहा कोई मर तो नहीं गया। सुबह देखेंगे। जिस पर देर रात एडीएम के हस्तक्षेप पर विद्युत लाइन ठीक हुईं। एसडीएम ने एकत्रित भीड़ का गुस्सा देखते हुए एसडीओ विनोद कनौजिया व जेई को मौके पर बुलाकर जमकर हड़काया उन्होंने कहा कि अपना रवैया सुधार लो अन्यथा हमने लिख दिया तो नप जाओगे। यदि कोई हादसा हो जाता तो तुम ज़िम्मेदार होगे । देर रात तक हम फीडबैक ले रहे हैं और तुम उपभोक्ता से सही बात भी नहीं कर सकते। एसडीओ साहब या तो आप इन्हें सुधार लें अन्यथा मैं कार्यवाही के लिए लिख दूंगा।
Post Comment