×

उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए मतदान किया

कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की पुलिस ने मांझी लाठियां

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद ब्यूरो उत्तराखंड

देहरादून
उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए आज सुबह आठ बजे से ही मतदान शुरू हो गया था. प्रदेश में कुल 1 हजार 516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल हैं. इनमें से 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल हैं.

पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठी
भगवानपुर में अचानक चुनावी माहौल गरमा गया. वार्ड नंबर 5 में पुलिस ने लाइन में खड़े मतदाताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. बताया जा रहा इस दौरान वहां 300 से अधिक लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. लाठी चार्ज के बाद से लोगों में आक्रोश है. जिसके बाद भगवानपुर विधायक ममता राकेश और उनके बेटे समर्थकों के साथ मतदान स्थल के गेट पर धरने पर बैठा गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

निकाय चुनाव को लेकर मतदान खत्म
निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग का समय पूरा हो गया है. अब केवल लाइन में लगे वोटर्स ही मतदान कर पाएंगे. बता दें दोपहर चार बजे तक 56.81 प्रतिशत ही मतदान हुआ. रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है.

4 बजे तक हुआ 51.56% मतदान
नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर: 55.33%

नगर पंचायत सेलाकुई (सेंट्रल होप टाउन): 48.52%

नगर पालिका परिषद विकासनगर: 57.31%

नगर पालिका परिषद मसूरी: 57.39%

नगर निगम ऋषिकेश: 49.1%

नगर निगम देहरादून: 45.68%

नगर पालिका परिषद डोईवाला: 47.62%

जिले में औसत मतदान प्रतिशत 51.56% दर्ज किया गया है।

स्लो मतदान को लेकर मंगलौर विधायक ने जताई नाराजगी
मंगलौर में आज सुबह से हो रहे स्लो मतदान को लेकर मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने चुनाव आयोग पर स्लो मतदान कराने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि हजारों की संख्या में लोग लाइनों में लगे हुए हैं, लेकिन मतदान प्रक्रिया बहुत स्लो है. विधायक ने इसके लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है.

मतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब
उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए सुबह आठ से मतदान जारी हैं. आम हो या खास कई जगहों से खबर सामने आ रही हैं कि लिस्ट से वोटरों के ही नाम गायब हैं. देहरादून के ईस्ट कनाल रोड से इसी तरह का मामला सामने आया है. मतदान करने MD इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पहुंची 31 साल की असमा ने बताया की वोटर लिस्ट से उसके और उसके परिवार के 18 सदस्यों का नाम इस बार वोटर लिस्ट से गायब है. जबकि परिवार लंबे समय से क्षेत्र में रह रहा है.

नाबालिग बच्चों का नाम मतदाता सूची में शामिल
पौड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब दो बच्चों का नाम मतदाता सूची में आया. बता दें नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड 5 में एक नौ और 10 साल के बच्चे का नाम लिस्ट में मिला. 10 साल के कादिर को 29 साल का दिखाया गया है. वहीं 9 साल की आफिया को 18 का बताया गया है. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

CS राधा रतूड़ी ने किया मतदान

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, किशनपुर, देहरादून में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनके पति और उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी भी मौजूद थे.

सेलाकुई में धीमी गति से हो रहा मतदान
सेलाकुई के मतदान केंद्रों पर धीमी गति से मतदान प्रक्रिया होने के कारण महिलाएं परेशान हो गईं हैं. कई महिलाएं 10 बजे से लाइन में खड़ी हैं, लेकिन अभी तक अपनी बारी का ही इंतजार कर रही हैं. बता दें कई बुजुर्ग महिलाएं भी लंबी लाइन में शामिल हैं जो थक कर लाइन से हटकर बैठ गईं हैं.

80 मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब
गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के गूलरभोज नगर पंचायत में वार्ड नंबर 4 से 80 लोगों का नाम गायब हैं. चुनाव से वंचित हुए मतदाताओं में आक्रोश है. लोगों ने नगर पंचायत के अधिकारी का घेराव कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

91 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

चमोली जिले के गोपेश्वर में 91 साल की बच्ची देवी ने निकाय चुनाव में मतदान किया. बता दें बुजुर्ग पैदल ही पोलिंग बूथ में जाती दिखी.

हल्द्वानी विधायक ने किया मतदान
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सुभाष नगर में बने पोलिंग बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधायक ने कहा की जनता इस बार परिवर्तन के लिए वोट कर रही है. जानकारी के लिए बता दें हल्द्वानी नगर निगम में 289 पोलिंग बूथ हैं, जिसमें 2 लाख 42 हजार मतदाता है जो 60 वार्ड में 238 पार्षद प्रत्याशी और मेयर के 10 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने किया मतदान
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य में पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों में परिवर्तन की लहर दिखाई दे रही है. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.

जिलेवार देखें वोटिंग प्रतिशत
अल्मोड़ा 11.58 %
बागेश्वर 12.99 %
चमोली 9.14%
चंपावत 12.07%
देहरादून 10.05%
हरिद्वार 13.03%
नैनीताल 10.94%
पौड़ी 11.96%
पिथौरागढ़ 10.82%
रुद्रप्रयाग 10.7%
टिहरी 9.67%
उधम सिंह नगर 13.89%
उत्तरकाशी 10.18%

सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत
नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर: 11.23%

नगर पंचायत सेलाकुई: 6.74%

नगर पालिका परिषद विकासनगर: 11.63%

नगर पालिका परिषद मसूरी: 11.01% मतदान,

नगर निगम ऋषिकेश: 9.56%

नगर निगम देहरादून: 8.35%

नगर पालिका परिषद डोईवाला: 8.71%

विकलांग वोटरों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था
निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने इस बार कुछ विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिसमें विकलांग वोटरों को लाने के लिए वाहन और व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. बता दें इसके लिए विकासनगर से अमित चौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने किया मतदान
कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने देहरादून के वार्ड नंबर 26 बूथ संख्या 64 में पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था. पोखरियाल ने देहरादून के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.

व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची 80 साल की बुजुर्ग
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. डिफेंस कॉलोनी बूथ पर 80 साल की बुजुर्ग महिला व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार भी अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों ने मतदान करने की अपील की. राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

वोट डालने कोटद्वार पहुंची विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कोटद्वार में वार्ड नंबर 27 जीवानंदपुर बूथ संख्या 73 में मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने कोटद्वार की जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने की अपील की।

Post Comment

You May Have Missed