जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में मतगणना कर्मियों का तृतीय रेण्डमाईजेशन किया गया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250124-WA0061-1024x768.jpg?v=1737738632)
उत्तराखंड
उधमसिंह नगर:जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेण्डमाईजेशन किया गया। कार्मिकों के तृतीय रेण्डमाईजेशन से सभी मतगणना कार्मिकों को निकायवार टेबिल आंवटन हो गयी। कार्मिकों को प्रातः मतगणना स्थल पर टेबिल आर्डर दिया जायेगा। जनपद की 17 निकायों की मतगणना हेतु 230 टेबिल हेतु 230 मतगणना पार्टियां लगायी गयी है, जबकी नगर निगम रूद्रपुर व काशीपुर में दो शिफ्ट में मतगणना पार्टिया लगायी गयी है।
रेण्डमाईजेशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, नोडल कार्मिक के0एस0 रावत, सहायक नोडल हरेन्द्र मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमन्त मौर्य आदि मौजूद थे।
Post Comment