×

बिनौली ब्लॉक व ग्राम पंचायत घर पर 76 वे गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

तीन गाँव के किसानों ने अपनी समस्या को लेकर ट्रैक्टर सहित दिया धरना

रिपोर्ट सुदेश वर्मा/

बागपत/ बडौत/बिनौली ब्लॉक व ग्राम पंचायत घर पर 76 वा गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वजारोहण ग्राम पंचायत घर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया ध्वजारोहण कर किया राष्टगान का किया गुणगान इस मौके पर सोराज सिंह, कुलवीर धामा श्याम सिंह प्रमुख, अमित धामा रामनिवास, देविद्र चौहान अजित धामा आदि लोग मौजूद रहे,
उधर ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर ने बिनौली ब्लॉक परिसर में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान का गुणगान किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी इस मौके पर राजेंद्र चौधरी दोघट रामपाल ठेकेदार रामकुमार चैयरमेन संजय छिलर संजीव ठेकेदार गुड्डू प्रमुख वीडियो पंचायत प्रेम कुमार विनीत कुमार आदि लोग शामिल रहे
उधर ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर के नेतृत्व में तीन गाँव कमाल दादरी गावडी के किसान अपने ट्रैक्टर लेकर बिनोली ब्लाक परिसर पर पहुंचे उन्होंने अपनी समस्या को लेकर धरना दिया किसानों ने बताया कि आवारा पशु द्वारा उनकी फसलों को नुकसान कर रहे हैं जिससे उन्हें आथिर्क नुकसान हो रहा है तथा , तथा बिजली विभाग के कर्मचारी आकर हमे बेवजह परेशान करते हैं अपनी मनमर्जी घरेलू कनेक्शन का से लोड बड़ा देते हैं जिससे उनका शोषण हो रहा है तथा बिजली चैकिंग के नाम पर बेवजह परेशान करते हैं तथा दिल्ली की तरह 300 यूनिट फिरी बिजली दी जाऐ एवं गन्ना मूल्य को बढ़ाया जाए इस मौके पर किसान संदीप प्रवीन सुरेन्द्र, रणवीर, सोनू मुखिया कमाला, जेनू मुखिया, मोटा रमेश मुखिया आकाक्ष प लहलवान सोनू गुर्जर लीलू व भारतीय किसान यूनियन के सदस्य मौजूद रहे

Previous post

बिनौली थाने में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया

Next post

भारतीय संविधान हमें उन लोगों के बलिदान की रक्षा और सम्मान करने के कर्तव्य और जिम्मेदारियां भी देता है जिन्होंने इसे संभव बनाया है-गुरु पौल

Post Comment

You May Have Missed