बाजपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए दो बसों तीर्थ यात्रियों लेकर रवाना
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250127-202511_WhatsAppBusiness.jpg?v=1737989788)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0033-25-1024x577.jpg?v=1737989819)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250126-233326_WhatsAppBusiness-5.jpg?v=1737989833)
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बाजपुर इकाई द्वारा आज प्रयागराज महाकुंभ में दो बसों में 104 तीर्थ यात्रियों को लेकर बस को प्रयागराज के लिये बड़ा शिव मंदिर बाजपुर से रवाना किया।उसे पूर्व सभी 104 तीर्थ यात्रियों का तिलक कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया और हनुमान चालीसा का पाठ कर तीर्थ यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना की इस अवसर पर ब्लॉक महामंत्री राजपाल साहब के अमन यादव बलवीर सिंह,हेमू बोरा,राहुल,जेपी गुप्ता,आनंद सिंह,दीपा नयाल,जया कुंवर,गीता,कुंवर,यशोदा बोरा,दया रौतेला आदि उपस्थित थे।प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की विशेष तैयारी सनातन संस्कृति की सेवा में समर्पित
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए की गई भव्य व्यवस्था फ्री निवास व्यवस्था: 8000 लोगों के लिए भोजन 1 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए चाय: 1 करोड़ भक्तों को1 लाख कंबल वितरण 100 स्थानों पर पीने का गरम पानी हजारों फ्लास्क गरम पानी के लिए 500 स्थानों पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट डॉ. प्रवीणभाई तोगड़िया के मार्गदर्शन में यह सेवा कार्य किया जा रहा है।
Post Comment