पुराने ढर्रे पर मुट्ठी भर अमीर व धन्ना सेठों के लिए ज्यादा लाभ दायक बजट पुर्व मुख्यमंत्री कु0 मायावती।
मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट ईस्ट इंडिया टाइम्स
सोनभद्र, दिनांक 23 जुलाई 2024 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्यसभा द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में बी0 सागर जिलाध्यक्ष बसपा ने जिला स्तरीय बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि
संसद में आज पेश केंद्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर एवं आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को छोड़कर देश के गरीबों ,बेरोजगारों ,किसानों ,महिलाओं, मेहनतकशों वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु अच्छे दिन की उम्मीद करना वाला बजट कम , मायूस करने वाला ज्यादा लगता है। देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी,महंगाई, पिछड़ा पन,तथा यहां प्रदेश के लोगों में से अधिक कमजोर तत्वों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव है,गुड्डू राम चमार जी ने भी ट्वीट के बारे में सेक्टर इंचार्ज मिर्जापुर मंडल ने कहा की बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा, देश का विकास व लोगों का उत्थान आंकड़ों के भूलभुलैया वाला न हो। बल्कि लोगो के त्रस्त जीवन की मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर जेब में खर्च के लिए पैसे/आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो। रेलवे का विकास भी बहुत ही जरूरी है । ये सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हांथ को काम दें।इस बैठक में डा0 ओपी मौर्या जी सेक्टर इंचार्ज, राम विचार गौतम जी सेक्टर इंचार्ज ,पन्नालाल पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कमलेश गोंड जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी ,अविनाश शुक्ला जिला उपाध्यक्ष ,राम अवतार चौहान जी जिला महा सचिव,
प्रेमनाथ गौतम जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला प्रभारी एवं संजय गोंड विधान सभा प्रभारी दुद्धी
,अली हैदर,जमुना कुमार चौधर,राजकुमार वर्मा,अमन मौर्या ,बलवंत रंगीला , उमेश कुशवाहा कोषाध्यक्ष ,पवन कुमार जिला सचिव,अनीश भारती भगवान दास , कृष्ण कुमार गिरी उर्फ टाम बाबा अध्यक्ष ओबरा,रामलखन देहाती कलिंदर जय सवाल , रविप्रकाश पांडे, प्रदीप पांडे , मुन्ना लाल,देवी शरण भारती ,सलीम कुरैशी,संदीप भारती,अवधेश विश्वकर्मा
संजय कनौजिया,गोपाल दास कौशल विक्रम पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
Post Comment