अडानी के एजेंट के रूप में काम कर रही है सरकार
पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज करना तानाशाही की पराकाष्ठा-बाजवा
प्रीपेड मीटरों का प्रदेश भर में होगा विरोध
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
उधमसिंह नगर : में पत्रकारों पर दर्ज किए गए मुकदमों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किसान नेता भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि रुद्रपुर में पत्रकारों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं सरकारी तानाशाही की पराकाष्ठा है जिस तरीके से मीडिया की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है इससे स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार जनता की नहीं अदानी के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं।आम किसानों मजदूरों का शोषण करने के उद्देश्य से प्रीपेड मीटरों को लगाने का काम किया जा रहा है जो अडानी की कंपनी को दिया गया है मीडिया बंधुओ ने प्रीपेड मीटरों के संबंध में जो सच दिखाया उसे सरकार हजम नहीं कर पाई और मुकदमे दर्ज कर लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटरों का प्रदेश भर में किसान मजदूर विरोध करेंगे और सरकार को अपना जन विरोधी निर्णय वापस लेना चाहिए व पत्रकारों पर दर्ज किए गए मुकदमे यथाशीघ्र निरस्त करने चाहिए।
Post Comment