×

नवनियुक्त चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ बोले…..नहीं बंद होगा चीनी मिल रोड

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि रेलवे द्वारा चीनी मिल रोड बंद नहीं किया जाएगा। गित्ते ने बताया कि चीनी मिल रोड बंद होने की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा रेलवे के समक्ष लिखित रूप में जताये गये कड़े ऐतराज पर पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक (इंजी.) इज्जतनगर द्वारा अपने पत्र पत्रांक
संख्या इ/562/शिकायत/इ-3/720 दिनाँक 27 जनवरी 2025 के माध्यम से अवगत कराया है कि रेलवे द्वारा चीनी मिल रोड बंद करने का कोई प्रस्ताव स्वीकृत नहीं है। यहाँ बता दें कि रेलवे द्वारा चीनी मिल रोड को बंद किये जाने की सूचना पर क्षेत्रवासी खासे परेशान थे। क्षेत्रवासियों की पीड़ा को चेयरमैन गित्ते ने गंभीरता से लेते हुए रेलवे से पत्राचार करते हुए चीनी मिल रोड बंद न करने का अनुरोध किया था। साथ ही जबरन मार्ग बंद करने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का भी ऐलान किया था। चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि बाजपुरवासियों की सेवा ‘सेवक’ के रूप में निरन्तर जारी रहेगी। नगरवासियों की प्रत्येक समस्या का निदान प्राथमिकता से किया जाएगा। बाजपुरवासियों को किसी भी समस्या से जूझने नहीं दिया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed