बजट में हुई किसानो की उपेक्षा :नरेश टिकैत
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत/ बडौत/ बिनौली में भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि बजट में किसानो के साथ छल किया गया है। सरकार किसानो को कर्ज में दबाना चाहती है।
भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रविवार को दादरी गांव में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। गन्ना भुगतान के सवाल पर उन्होंने कहा कि निजी मिल मालिको को बड़ा फायदा हो रहा है। फिर भी मलकपुर, मोदीनगर व बजाज के मिलों द्वारा किसानो का भुगतान नही दिया जा रहा है। जिससे किसानो को आर्थिक जरूरतें पूरी करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने बजट को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि बजट में खाद, कीटनाशकों व बिजली पर सब्सिडी का कोई जिक्र नही है। कर्ज देने की सीमा बढ़ाई गई है। सरकार किसान को कर्ज में दबाना चाहती है। बजट में किसानो को कर्ज से मुक्ति दिलाने का प्रावधान करना चाहिए था। युवा पीढी को नशे की लत से बचाने के लिए भाकियू प्रयास कर रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह, थांबा चौधरी यशपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर, शिवनारायण, देवेंद्र प्रधान, कमल डबास, गगन धामा आदि मौजूद रहे।
Post Comment