बिनौली में ग्राम प्रधान ने करवाई नालो व नालीयो की सफाई
**रिपोर्ट सुदेश वर्माबागपत / तहसील बडौत
/ बिनौली गाँव में विशेष सफाई अभियान चला कर नाले व नालीयो की सफाई की गई शमशान घाट के पास तालाब से सुरु हो कर पुरे गाँव के नाले और नालियों की सफाई की जा रही है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र धामा के अनुसार सफाई कर्मचारियो को लगाकर बिनौली गाँव के सभी नालो व नालीयो की सफाई करायी जा रहीं हैं तथा नाले व नालीयो तली तक की सफाई की जा रहीं हैं और जो गंदगी निकल रही है उसे उचित स्थान पर डलवाई जा रहीं हैं, बरसात के समय जो नाले व नालीया रूक जाती थी और जल भराव से ग्राम वासियों को परेशानी होती थी उसे से ग्राम वासियों को छुटकारा मिलेगा
Post Comment