32 वे मासिक सुंदरकांड पाठ में श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0015-1024x768.jpg?v=1739167197)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0016-1024x768.jpg?v=1739167213)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आयोजित 32वें मासिक सुंदरकांड पाठ पियूष अग्रवाल के आवास अग्रवाल कंप्यूटर, बालाजी सदन, कायमगंज, पृथ्वी दरवाजा में स्थित आवास पर हर मास की तरह इस माह भी आयोजित हुआ। उक्त आयोजन में श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया गया । यह आयोजन लगातार 32 महीनों से होता चला रहा है , इसमें सभी वर्ग के व्यक्ति बढ़ चढ़कर चढ़कर हिस्सा लेते हैं और ऐसा माना जाता है की जो भी भक्त बाबा के सामने अपनी अर्जी लगाते हैं श्री बालाजी महाराज उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं।
श्री गुरुदेव महाराज मोहनपुरी गोस्वामी जी की प्रेरणा से यहां भी लगातार 32 माह से लगातार सुंदरकांड का पाठ करते आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि श्री गुरुदेव महाराज के आशीर्वाद से एवं श्री बालाजी महाराज की कृपा से जो भी व्यक्ति इस दरबार में आकर अपनी अर्जी लगता है, श्री बालाजी महाराज उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं। बालाजी के दरबार से कोई भी व्यक्ति भक्त खाली हाथ नहीं जाता है श्री बालाजी महाराज सभी भक्तों की सच्चे मन से लगाई हुई पुकार को अवश्य सुनते हैं व उनकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।
बालाजी के भक्त पियूष अग्रवाल ने सभी भक्तों को जो 5 जनवरी 2025 को नए साल पर दसवां श्री बालाजी महाराज वार्षिकोत्सव मनाने के लिए श्री बालाजी धाम मेहंदीपुर राजस्थान में पहुंचे सभी भक्तों को धन्यवाद दिया एवं सभी के लिए प्रभु से मंगल कामना की।
बालाजी के दीवाने परिवार ने तय किया कि महाकुंभ प्रयागराज में बालाजी के दीवाने परिवार के सभी सदस्य मिलकर एक बस के द्वारा संगम स्नान हेतु प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुंदरकांड पाठ में बालाजी के दीवाने परिवार से पियूष अग्रवाल अनमोल अग्रवाल अमित अग्रवाल दिलीप अग्रवाल रिंकल रस्तोगी अभिजीत वर्मा, हुकुम चंद वर्मा,नीरज अग्रवाल , राजीव गुप्ता ,मेहुल गुप्ता, जसविंदर गंगवार, ज्योति श्याम गौड़, बालकृष्ण श्रीवास्तव अनार सिंह अश्वनी मिश्रा, रावण दहन कमेटी से अनिकेत भारद्वाज अंकुर भारद्वाज एवं महिला विंग से प्रियंका अग्रवाल बिंदु अग्रवाल, रेनू अग्रवाल राखी अग्रवाल शुभ अग्रवाल राधिका अग्रवाल नेहा अग्रवाल रुचि अग्रवाल बीना वर्मा, नमिता अग्रवाल , पूनम गुप्ता, रेनू अग्रवाल रितू गुप्ता नीलम गुप्ता ममता अग्रवाल अनु अग्रवाल मंजू अग्रवाल शिवेश शर्मा प्रीती अग्रवाल नीति अग्रवाल रिचा अग्रवाल बीना अग्रवाल मोनिका अग्रवाल रोली गुप्ता मानसी मित्तल व अन्य कई श्रद्धालु उपस्थित रहे, एवं सुंदरकांड का पाठ एवं बाबा के भजन को गाकर बाबा को रिझाया गया। सुंदरकांड पाठ के समापन पर सभी भक्तजनों ने आरती करने के पश्चात जलपान कर, प्रसाद वितरण किया गया।
Post Comment