दवंगो के कहर सें परेशान पत्रकार ने दी आत्मदाह की धमकी, न्याय न मिला तो डीएम कार्यालय पर करेगा आत्मदाह
रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।ईस्ट इंडिया टाइम्स
भोगांव/मैनपुरी।
उत्तर प्रदेश में रामराज नहीं दबंग राज चल रहा है और जिन वकीलों को इंसाफ का पैरोकार माना जा रहा था उनमें ही कई ऐसे बेईमान भेड़िए हैं जो हर कानून का ताख पर रख कर कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं कुछ दिन पहले जो विकलांग पत्रकार हिमांशु की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया था अब उसमें नया मोड़ आ गया है आरोपी अधिवक्ता ने जमीन पर दावा पुख्ता करने के लिए और विकलांग पत्रकार हिमांशु को चुप कराने के लिए कोर्ट केस कर दिया है।
मामला थाना क्षेत्र के भैंसरोली गांव का है पीड़ित हिमांशु की माने तो मुख्य आरोपी अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव की शह पर गांव में रहने वाले उसके साथियों ने शिवपाल सिंह पुत्र लाला राम और चंद्रसेन मिश्रा पुत्र हरी बाबू मिश्रा ने अपने लड़कों तनुज यादव, गोलू यादव के साथ मिलकर रास्ता रोका और धक्का मुक्की की साथ ही जान से मारने की धमकी दीए जब ये घटना अंजाम दी जा रही थी तो आरोपी अधिवक्ता फोन कॉल पर पल.पल की अपडेट ले रहा था विकलांग ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की और जांच पुलिस चौकी रकरी पहुंची लेकिन जांच के नाम पर खाना पूर्ति करते हुए आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई।
’पुलिस जांच में आरोपियों को दी क्लीन चिट’
जांच अधिकारी ने पीड़ित हिमांशु के तमाम दस्तावेजों को नकारते हुए कहा कि धक्का मुक्की और धमकी देने का वीडियो लेकर आइएए ऐसे में सवाल उठता है कि जब मोबाइल कैमरे नहीं होते थे तब क्या हर केस वीडियो के विनाह पर ही लिखा जाता था साथ ही सवाल इस बात का है कि क्या पीड़ित को भविष्यवाणी हुई थी कि आज मेरे साथ ये घटना होगी मैं कैमरामैन की टीम लेकर जाऊ ताकि सारे मामले की शानदार फिल्म बनाई जा सके।
’आरोपी का गवाह खुद रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया’
जांच में शामिल गवाहों का हवाला दिया गया और कहा गया कि किसी भी तरह की धक्का मुक्की नहीं की गई और न धमकी दी गई गवाहों में जिन लोगों को शामिल किया गया उनमें एक सरकारी कर्मचारी है जो रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरों की तरफ से धरा गया था और जमानत पर जेल से बाहर आया है। ऐसे में आरोपी अधिवक्ता की तरफ से पेश किए गए गवाहों की सच्चाई की पोल खुल जाती है कि वो कितने ईमानदार है ।
जब पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की भनक आरोपी पक्ष को लगी तो फिर विकलांग हिमांशु के खिलाफ आरोपी अधिवक्ता ने अपने विधि व्यवसाय के दम पर कोर्ट केस कर दिया। जबकि इस मामले में विकलांग हिमांशु ने सरकारी बंटवारे का केस पहले ही फाइल कर रखा है जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने विकलांग हिमांशु के दस्तावेजों को फर्जी बता दिया और आरोपी के उन्ही दस्तावेजों को स्वीकार करते हुए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी।
’पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट के बाद मौखिक धमकियों का दौर तेज खतरे में विकलांग दंपति’
जैसे की पूर्व में बताया गया है कि पीड़ित हिमांशु और उनकी पत्नी विकलांग है जिनका 8 महीने का मासूम बच्चा हैए जब से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है उसके बाद से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और धमकियों का दौर और तेज हो गया है बार.बार एक ही बात कही जा रही है कि पुलिस हमारे साथ है तू कर क्या लेगा ऐसे में विकलांग दंपति खतरे की जद में है और उन्हे हर वक्त हमले का डर लगा रहता हैए लेकिन इंसाफ की उम्मीद कहीं से नजर नहीं आ रही है।
पीड़ित के एक जमीन के टुकड़े को हासिल करने के लिए अधिवक्ता अपना पूरा जोर लगा रहा है। अपने विधि व्यवसाय का गलत फायदा ले रहा है पहले आरोपी दावा करता था कि हमने बैनामा इस लिए करवाया ताकि पीड़ित सारी जमीन बेंचकर कहीं बर्बाद न हो जाओ और अब अधिवक्ता केस करके ये साबित करने में लगा है कि उसकी नियत वाकई इस जमीन पर खराब है और वो इसीलिए ऐसा कर रहा है ताकि पीड़ित मजबूरी में जमीन उसके हवाले कर देंए हालात ये है कि पीड़ित की मां ने जो नींव भरवाई थी आरोपी अब उसे भी कोर्ट के जरिए अपने द्वारा कराया गया कार्य साबित करने पर तुला है और पीड़ित की कहीं भी मामले में सुनवाई नहीं हो रही है।
’पीड़ित ने दी इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की धमकी’
पीड़ित हिमांशु की मांग है कि जिलाधिकारी मामले में हस्तक्षेप करें और जांच करवाते हुए आरोपी और पीड़ित के सामने वीडियो ग्राफी करवाएं और इंसाफ दिलवाया जाये पीड़ित ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 5 दिन के अंदर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है तो वो जिलाधिकारी के ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेगा ।
’उपमुख्यमंत्री और शिवपाल सिंह से मुलाकात कर मांगी मदद’
हालांकि पीड़ित हिमांशु ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर मदद की मांग की और आश्वासन भी मिला है कि पूरी मदद की जाएगी साथ ही शिवपाल सिंह यादव से भी मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है और इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित हर वक्त डर के साए में जी रहा है और आरोपी खुलेआम उसे धमका रहे हैं ।
Post Comment