×

चीनी मिल बोर्ड बैठक में विरोध, प्रस्तावों को किया खारिज, कर्मचारियों ने मानदेय न मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
चीनी मिल बोर्ड की बैठक में शनिवार को जमकर विरोध हुआ। बैठक की अध्यक्षता मिल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष जय गंगवार ने की। इस दौरान मिल प्रशासन की ओर से दो प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखे गए। पहला, 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से शीरा टैंक निर्माण और दूसरा, 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से चीनी मिल से सीओ ऑफिस तक सड़क निर्माण। हालांकि, बोर्ड ने इन प्रस्तावों को सिरे से खारिज कर दिया।
डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित ने बैठक में कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर कोई अमल नहीं हुआ है। उन्होंने मिल में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी मांगी थी, लेकिन अब तक कोई जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई। साथ ही, मशीनों की मरम्मत और मेंटेनेंस में खर्च होने वाली राशि का भी ब्यौरा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि 1 लाख रुपये से अधिक के टेंडर की जानकारी बोर्ड को देना अनिवार्य है, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा पिछली बैठक में शौचालय को आधुनिक बनाने और कैंटीन के नवीनीकरण की मांग भी की थी। इस दौरान सुदामा देवी, अच्युत कुमार, ओंकार सिंह, सुमन लता, श्रीकृष्ण, रामकिशोर और शीलेश तिवारी मौजूद रहे।
बैठक खत्म होने के बाद जैसे ही बोर्ड सदस्य सभा कक्ष से बाहर निकले, दो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने जीएम और बोर्ड सदस्यों के सामने अपनी पीड़ा रखी। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पिछले कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। गुस्साए कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर आत्महत्या तक की धमकी दे डाली। इस पर मिल के महाप्रबंधक शादाब असलम ने आश्वासन दिया कि संबंधित कार्यदायी संस्था से बात कर कर्मचारियों को जल्द से जल्द उनका मानदेय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, कर्मचारियों में रोष बना हुआ है और वे जल्द भुगतान की मांग कर रहे हैं।

Post Comment

You May Have Missed