अज्ञात वाहन की छात्रा से कार सवार दंपति की हुई मौत
कुरावली। बुधवार की सुबह जीटी रोड स्थित गंगा जमुना के निकट हाईवे पर अज्ञात वाहन की चक्कर से कार में सवार दंपति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
थाना बेवर के रामलीला मैदान के पास निवास कर रहे विवेक पुत्र अनोखे लाल तथा अपनी पत्नी राधा के साथ अपनी कार से दुकान के लिए दिल्ली से सामान खरीदने के लिए गए थे। दिल्ली से वापस लौटते समय बुधवार की सुबह लगभग 5:30 बजे जैसे ही कार थाना क्षेत्र में ग्राम गंगा जमुनी के निकट पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतको के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
00000000000
Post Comment