×

एआरटीओ कार्यालय में एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक ने मारा छापा, दलालों में मची भगदड़

रिपोर्ट मनोज जौहरी। ईस्ट इंडिया टाइम्स

फर्रुखाबाद/फतेहगढ़।
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर एआरटीओ कार्यालय नेकपुर चौरासी में दलालों पर अंकुश लगाने के लिए एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति और अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को देख दुकान छोड भागे दलाल, एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक ने दलालों पर अंकुश लगाने के लिए की कार्रवाई, एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक ने मैन एआरटीओ कार्यालय का गेट बंद कर दलालों की तलाश की, चेकिंग अभियान के दौरान न किसी को अंदर आने दिया गया न अंदर को बाहर जाने दिया गया, चेकिंग के दौरान वहां मौजूद सभी की आईडी चेक की और पूछताछ की किस काम से आए और कहां से आए हो, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी से एआरटीओ के दलालों में मचा हड़कंप,
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को देख दुकान छोड़ भागे दलाल,
[9:34 pm, 1/8/2024] +91 70079 06310: ,

Post Comment

You May Have Missed