होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाए का विभागीय स्टॉल लगाए
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: जिलाधिकारी उधम सिंहनगर एव जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार तहसील दिवस के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, रा0हो0चि0बाजपुर द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाए का विभागीय स्टॉल लगाकर निशुल्क होम्योपैथिक औषधी एव प्रचार प्रसार सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया।साथ ही उच्च अधिकारियो को औषधीय पौध भेंट कर विभाग द्वारा चिकित्सालय एव समुदाय में दी जा रही सेवाओ की सूचना प्रेषित की गई। शिविर मे डा0शिखा सम्मल,फार्मासिस्ट वतन कुमार एव योग अनुदेशक(महिला) शहनाज द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Post Comment