रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा की संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । डीएम ने कहा फरवरी माह में जिन विभागों की रैंकिंग खराब हुई है ऐसे विभाग सुधार करें उन्हें सचेत करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को टॉप टेन सूची में आने के निर्देश दिए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन आने चाहिए ग्राम स्तर पर ग्राम सचिव कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करें उनके रजिस्ट्रेशन कराये।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण 50 लाख तक की परियोजनाओं की महीने के दूसरे तीसरे सप्ताह में बैठक करें विकास अधिकारी को 15 दिन में विकास कार्यों की अपने स्तर पर समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए, अधिकारी लापरवाही ना करें उन्होंने कड़े निर्देश दिए जो लापरवाही करेगा वह कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की भी समीक्षा की उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभ लिया जाए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अंतर विभागीय कार्यों को ग्रुप पर शेयर करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा आपस में अधिकारियों का संबंध में अच्छा होना चाहिए जिससे कि सरकारी योजनाओं को गति मिले और आम जनमानस को उसका लाभ प्राप्त हो ।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उनमें गति आए कार्य गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत पूर्ण किए जाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अखिलेश चौबे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *