×

ईद का तियोहर आने से पहले दिखी बाजारों में रौनक हुई जमकर खरीदारी।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना।

फर्रूखाबाद
ईद का त्योहार आने से पहले शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह बाजारों में लोगों द्वारा खरीददारी करते हुए लोग देखे जा सकते है। इससे छोटे व बड़े व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। बिक्री के सामान में कपड़ा, टोपी,दुकान रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में सबसे ज्यादा कुर्ता पजामा की मांग हो रही है। क्रॉकरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, फ्रिज, कूलर ,मोबाइल फोन ,घर की सजावट का सामान साइकिल मोटरसाइकिल फुट वियर ( जूते चपल) सिवइयां रोजदारों का इस्तेमाल किये जानें वाला खाने का सामान व अन्य खरीदारी करने वालों में सभी उम्र के लोग बुजुर्ग महिला पुरुष व बच्चे शामिल है। बताते चले कि अभी ईद का दिन मुकर्रर नहीं हुआ है। ये चांद का दीदार होने के बाद ही तय होगा कि किस दिन ईद मनाई जाएगी।

Previous post

दोघट थाने पर मुकदमों व एमवी एक्ट में दाखिल कुल 43 वाहनों की हुई नीलामी

Next post

भारतीय जनता पार्टी ने जब भी इतिहास के पन्ने पलटे तो वह पन्ने पलटे जिससे उन्हें राजनीतिक लाभ हो सके और जिससे देश में नफरत फैल सके: अखिलेश यादव

Post Comment

You May Have Missed