10 लाख की धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन



उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ पति पत्नी गले में जुतो की माला पहन कर कोतवाली में पहुंचकर धंरने पर बैठने की चेतावनी देते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी। पीड़ित ने
पंकज हरबोला से पैसे वापस दिलाने की मांग की जिस पर एसआईं देवेंद्र मरनाल ने पीड़ित को समझाते हुए आरोपी पंकज हरबोला से तत्काल पैसे वापस देने के लिए कहा गया। पैसे वापस नहीं दिए गए तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दूंगा।
मझरा प्रभु वार्ड नंबर 1 निवासी ओम प्रकाश वर्मा एवं उनकी पत्नी मीरा वर्मा ने बताया बरहेनी चनकपुर में भूमि खरीदी थी प्लांट लगाने के लिए। उन्होंने बताया मैक्रोनी पास्ता का प्लांट लगाने के लिए बैंक से लगभग एक करोड रुपए का लोन पास करना था। जिस पर पड़ोस में पूर्व नायक तहसीलदार हेमचंद शर्मा का दामाद पंकज हरबोला यहीं पर रहता था जिससे जान पहचान थी। जिसमें पंकज हरवोला ने मैक्रोनी पास्ता का प्लांट लगाने के लिए बैंक से लोन पास करवाने के लिए 10लाख 59 हजार लिए थे। जिस पर 2 वर्ष से अधिक समय हो गया है ना ही यह लोन पास करा पाया और ना ही यह पैसे दे रहा है रोज आजकल कर टालता रहता है। पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी से पैसे वापस दिलाए जाने की मांग की।
Post Comment