बारात में रूपये लुटाने को लेकर हुआ विवाद, विवाद ने पकड़ा तूल मोहल्ले में आकर जमकर चले लाठी डंडे 7 हुए घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान





कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी राजा, शाहरुख़, शादान, हसीन, नदीम, अतीक व चांदनी पत्नी हसीन इन सभी को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान प्रथम पक्ष से शादान ने बताया कि सोमबार को मोहल्ले से बारात गई थी हम सभी लोग बारात में गए थे। वहां जब बारात चढ़ी तो रुपयों को लुटाने में दूसरे पक्ष के हसीन से बिबाद हो गया था लेकिन वहां मौजूद लोगों ने विवाद निपटबा दिया था। आज मंगलवार को हम लोग मोहल्ले में बैठे थे तभी दूसरे पक्ष से हसीन, नदीम व अतीक ने लाठी डंडो से हमला कर गंभीर घायल कर दिया वही दूसरे पक्ष से नदीम ने बताया कि मोहल्ले से गई बारात में विवाद हुआ था लेकिन वहां विवाद को ख़त्म करा दिया था लेकिन आज मंगलवार को उसके भाई अतीक को मोहल्ले में ही राजा, शादाब व शादान ने घेर लिया और लाठी डंडो से मरना पीटना शुरू कर दिया जब हम लोग बचाने गए तो हम लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Post Comment