महिला ने डीजल डाल कर लगाई आग हालत गंभीर।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित/

फर्रुखाबाद/पारिवारिक कलह के चलते महिला ने आग लगाकर की आत्मा हत्या की कोशिश।राजपुर के गांव हरियारपुर निवासी
ऋतिक ने बताया वह
खेत में गेहूं काट रहा था उसी दौरान घर से फोन आया तुम्हारी पत्नी ने घर में आग लगा ली है
वह जब घर पर पहुंचा तो देखा की पत्नी जली हुई है गांव के लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाई ।घ्याला अवस्था में पत्नी मीनू क़ो लेकर डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
ऋतिक ने बताया उसका विवाह एक वर्ष पहले हुआ था।
Post Comment