ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद/नवाबगंज। संविधान सम्मान जनहित हुंकार यात्रा लेकर कस्बे में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य का समाज के लोगों ने फूल-मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज चौराहे पर शाक्य व मौर्य समाज के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का गर्मजोशी से फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य कस्बे के एक गेस्ट हाउस में पहुंचे। जहां उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में रोज हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं का होना उत्तर प्रदेश की दिनचर्या बन गया है। सरकार इस पर बात करने के बजाय हिन्दू-मुस्लिम में उलझाए है। सरकार जाति और धर्म के हिसाब से निशाना बना रही है। भाजपा को सबक सिखाने के लिए किसी से हाथ मिलाना पड़े वह तैयार हैं। वहीं आगरा के राज्यसभा सांसद का विवाद सरकार की साजिश बताया। आगरा के सांसद रामजीलाल सुमन के मामले में उन्होंने बताया कि जब संसद आगरा रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के लोग हमला कर रहे थे उस वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आगरा में ही विराजमान थे। सपा सांसद पर दलित होने के चलते हुए हमले रोजगार, नौकरी, शिक्षा की चिंता सरकार को नहीं है, लोगों का ध्यान भटकने के लिए औरंगजेब जैसे मुद्दे उठाती है। भाजपा के झंडे पर पार्टियों से गठबंधन नहीं होगा। उद्योगपतियों के कर्ज माफ हो रहे हैं, जबकि किसानों, शिक्षा, रोजगार के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। देश में सभी रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह निजी हाथों में दे दिये गये। वक्फ बोर्ड की जमीन भी बेचने का काम सरकार करेगी। मुस्लिम की आड़ में सरकार मुस्लिम के हमदर्द नहीं भाजपा वक्फ बोर्ड की जमीनों को हथियाने का एक षडयंत्र है। बीएसपी के 14 तारीख को हो रहे सम्मेलन, जयंती कोई नया काम नहीं है। यह तो बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती हमेशा से मनाई जा रही है और उनके अनुयाई हमेशा मानते रहेंगे। संविधान सम्मान जनहित हुंकार यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। संविधान प्रदाता आरक्षण का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जातियों को प्रमोशन में आरक्षण दिलाया जाए। आउटसोर्सिंग भर्ती भी आरक्षण व्यवस्था लागू करें, ऐसे ही कई मुद्दों पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने वक्तव्य दिए। इस मौके पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व मंत्री शादाब खान सहित कई पूर्व मंत्री उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र के कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह शाक्य, गोविंद कुमार राय सिंह सहित मौर्य समाज के सैकड़ों नेता कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *