×

तीन लोगों को ज़हरीले सांप से डसा, दो की हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों थाना मेरापुर के गांव अचरीया निवासी अरिंन्द्र गंगवार (23) क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी रामकान्ति (30) व कम्पिल क्षेत्र के गांव लुखडापुर निवासी शैलेन्द्र (24) को ज़हरीले सांप ने काट लिया तीनों के परिजन गंभीर हालत में सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के रामकान्ति व शैलेन्द्र को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post Comment

You May Have Missed