×

ज़िला अस्पताल की छत पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज हुए छतिग्रत अधिकारियों की नज़र पर लगा काला चश्मा।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद/ज़िला अस्पताल की छत पर राष्ट्रीय ध्वज एक नहीं बल्कि एक बड़ा 4 छोटे ध्वज लगे हुए हैं जो कई दिनों से जिसमें एक ध्वज पूरी तरह से फट गया है और उसके पास में लगे छोटे-छोटे राष्ट्रीय ध्वज वह भी क्षतिग्रस्त हैं ,ज़िला अस्पताल के निकट स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस राष्ट्रीय ध्वज फटे होने के बारे में बात की उन्होंने बताया कि इसकी कई बार सूचना दी गई है कोई भी झंडे को उतारने व झंडा दूसरा लगाने नहीं आया है,बताया जा रहा है कि जिसने भी यह झंडा लगाने का ठेका लिया था उसको 5 साल के लिए झंडे की व्यवस्था को देखना सुनिश्चित किया गया था और यह भी बताया जा रहा है कि झंडे की लागत 7 से 8 लख रुपए है,इसे लापरवाही कहें या अनदेखी,
राष्ट्रीय ध्वज फटा हुआ लगा रहना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।
वाह रे स्वास्थ विभाग किसका अपमान हो रहा है ये भी नहीं पता,

Post Comment

You May Have Missed