आनंद गैस एजेंसी पर छापे में मिली भारी गड़बड़ी
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट

कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज बड़ी धांधली का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल को कानपुर के काकादेव में स्थित आनंद गैस एजेंसी पर डीएसओ की टीम ने छापामारी की। इसकी सूचना मिलते ही आस-पास के लोग एजेंसी को घेर कर खड़े हो गए क्योंकि आनंद गैस एजेंसी कानपुर की मशहूर और नामी कंपनी है। यहां किसी अधिकारी का आना ही वहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है फिर आज तो उस एजेंसी पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने जांच के दौरान एजेंसी से अवैध 80 सिलेंडर जप्त किए। इसके बाद एजेंसी के संचालक मिथलेश ने कई जगह हाथ पैर मारे लेकिन जांच टीम ने उनकी एक नहीं सुनी। मिथलेश ने अधिकारियों की बात लखनऊ की जांच टीम से कराई, बड़े-बड़े एजेंसी संचालकों से भी बात कराई पर जांच टीम ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद एजेंसी मालिकों की बात सुनकर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और सूत्रों के मुताबिक आनंद का गैस लाइन में काफी बड़ा नाम है।
Post Comment