×

श्री हनुमान जन्मोउत्सव के उपलक्ष में हवन पूजन, कन्या भोज तथा विशाल भंडारे का आयोजन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी मन्दिर कोतवाली कायमगंज पर श्री हनुमान जन्मोउत्सव के उपलक्ष में हवन पूजन, कन्या भोज तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया। हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर पांचवे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। तथा भव्य तरीके से जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें मन्दिर कमेटी के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे अध्यक्ष जितेन्द्र रस्तोगी, अभिषेक शाक्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल, रामप्रकाश शाक्य कोषाध्यक्ष अशोक गंगवार,मन्दिर महंत संगम शाक्य, विपिन कोहली
मन्दिर सेवक, दीपक शाक्य,
नारायण दास सुखवीर राजपूत
गब्बर, विनय अग्रवाल, मंशाराम गुप्ता, सारांश शर्मा, सचिन श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, रोमी अरोरा, रश्मि दुबे, अमरदीप दीक्षित, राजू बैध आदि लोग उपस्थित रहे। समाचार लिखे जाने तक भंडारा जारी था।

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image